
सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर, 24वीं वाहिनी रंगिया में हुआ भव्य समारोह का आयोजन*
रंगिया (दिनांक-18.12.2024)
सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री राजीव राणा उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रंगिया की गरिमामयी उपस्थिति में, 24वीं वाहिनी रंगिया, द्वारा दिनांक 18.12.2024 को वाहिनी प्रागंण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री कुमुद रंजन, उप कमांडेंट, 24वीं वाहिनी रंगिया को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दिया गया तथा उन्होंने सभी अधिकारी, जवानों और उनके परिवारजनों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामना की।
इस अवसर पर वाहिनी में सांस्कृतिक व विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के जवान, बच्चों और परिवारजनों ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया, जिसका शुभांरभ श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा दीप प्रज्जवलित व केक काट कर किया गया. इस दौरान कुमुद रंजन,उप कमांडेंट, विश्वनाथ मिश्रा,उप कमांडेंट, अश्वनी कुमार शुक्ला उप कमांडेंट व अन्य अधिकारीगण, बल कर्मी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।
श्री राजीव राणा उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, एसएसबी रंगिया ने उपस्थित सभी अधिकारीगण, जवान व उनके परिवारजनों को बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
अंत में कुमुद रंजन, उप कमांडेंट ने उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रंगिया एवं अन्य अतिथियों को धन्यावाद दिया। उन्होनें आश्वासन दिया कि 24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रंगिया पूर्वानुसार भविष्य में भी बल की गरिमा बनाये रखेंगें एवं देश व बल के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर संपूर्ण प्रयत्न करते रहेंगें। ।