
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने जब्त की अवैध भूटानी शराब ।
कुमारीकाटा, दिनांक-07.07.2025)
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया (असम) के मार्गदर्शन में दिनांक 06.07.2025 को सीमा चौकी गुआबारी व बिमलानगर 24वी बटालियन, एसएसबी रंगिया एवं आवकारी विभाग , तामुलपुर के साथ में भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 249 से 14 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित गांव –सिद्धनाथपुर, जिला तामुलपुर (असम) में अवैध भूटानी शराब-300.12 लीटर जब्त किया गया । अभियान के उपरांत, उक्त अवैध भूटानी शराब को आबकारी विभाग, तामुलपुर को सौंप दिया गया।
इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की सीमा चौकी गुआबारी व बिमालानगर के उप निरीक्षक(सामान्य), बिरेंद्र सिंह, एवं उप निरीक्षक(सामान्य), – टी.एच. सरत सिंह व आबकारी विभाग तामुलपुर की ओर से ए.आई.ई. सींगा, ई.सी ज्योतिष दास, अजय टोपो, ब्रिदु बोरो, पिंटु डेका,भास्कर दास, राजीब टिरोन आदि शामिल थे । 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।