
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा प्रेरणादायक साइकिल रैली का आयोजन
*रंगिया, 31 अगस्त 2025*
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रंगिया एवं क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी, रंगिया के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन 24वीं बटालियन के कमांडेंट श्री एच. के. गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज में फिटनेस, अनुशासन और स्वास्थ्य-जागरूकता के प्रति जनमानस को प्रेरित करना रहा।
यह साइकिल रैली 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गाँवों, कस्बों और ग्रामीण मार्गों से होकर गुज़री। इस दौरान बल के अधिकारियों और जवानों ने बड़ी प्रतिबद्धता के साथ भाग लेते हुए यह संदेश प्रसारित किया कि नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और खेल गतिविधियाँ जीवन के अनिवार्य अंग होने चाहिए।
रैली केवल एक खेल गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, पर्यावरणीय चेतना और जनहित से जुड़ी व्यापक सोच का परिचायक थी। यह आयोजन दर्शाता है कि कैसे सशस्त्र बल सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ समाज के मानसिक और शारीरिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो निम्नानुसार हैं:
29 अगस्त 2025 – ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत फिटनेस शपथ ग्रहण एवं बलकर्मियों के बीच खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
30 अगस्त 2025 – हरारा गाँव में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
31 अगस्त 2025 – सप्ताह का समापन एक सशक्त साइकिल रैली के माध्यम से हुआ, जिसमें ‘स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ’ और ‘खेल को जीवन का हिस्सा बनाएँ’ जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया गया।
एसएसबी द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली नवयुवकों में अनुशासन, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मज़बूत करने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रही। बलकर्मियों द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि खेल और फिटनेस को केवल प्रतिस्पर्धा या मनोरंजन तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इन्हें जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाया जाए। इस आयोजन से यह संदेश दिया गया कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है” और यही स्वस्थ व सशक्त समाज के निर्माण का आधार है।
अधिकारियों की सहभागिता और नेतृत्व
इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी, रंगिया तथा 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बलकर्मी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से –
श्री सुनील सिंह रावत, द्वितीय कमान अधिकारी
श्री जसबीर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी
श्री व्यंकट रमन मिश्र, उप कमांडेंट
श्री अश्वनी कुमार शुक्ला, उप कमांडेंट
श्री अनुराग सिंह, उप कमांडेंट
श्री प्रमोद कुमार, उप कमांडेंट (संचार)
तथा अन्य अधिकारीगण एवं जवानों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी ने न केवल इस आयोजन को सफल बनाया, बल्कि इसे एक सामूहिक संकल्प का रूप दिया।
24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली और उससे पूर्व के कार्यक्रम न केवल बल की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी प्रमाणित करते हैं कि एसएसबी सीमाओं के प्रहरी होने के साथ-साथ समाज के नैतिक, शारीरिक व मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
बल का यह प्रयास भविष्य के लिए एक प्रेरक उदाहरण है और यह विश्वास दिलाता है कि 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक, जनहितकारी एवं सामुदायिक विकासोन्मुखी आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी ।