
काशी में दिव्यांगजनों की सेवा कर गहरी संतोष की अनुभूति : सेवा भाव की मिसाल बनी यह पहल
वाराणसी, 2 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में दिव्यांगजनों की मदद हेतु एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद दिव्यांग साथियों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर आयोजकों और स्वयंसेवकों को दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान देखकर आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।
सेवा शिविर में ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट स्टिक, कंबल तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक आयोजक ने भावुक होते हुए कहा, “काशी में अपने दिव्यांग साथियों को जरूरत की चीजें प्रदान कर बहुत संतोष की अनुभूति हो रही है। यह न सिर्फ सेवा है, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है।”
दिव्यांगजनों ने भी इस पहल के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की मदद उनके जीवन में सहारा और आत्मसम्मान दोनों प्रदान करती है।
इस आयोजन ने काशी में सेवा, सहानुभूति और समर्पण की भावना को एक बार फिर जीवंत कर दिया, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की मूल भावना को मजबूत करता है।