
लाल किले के प्राचीर से PM Modi ने किसानों का किया खास जिक्र, मुरीद हुए अन्नदाता
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार किसानों के योगदान का विशेष तौर पर उल्लेख किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने देश की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती में किसानों की अहम भूमिका को सलाम किया।
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे अन्नदाता किसानों ने कठिन परिस्थितियों में भी देश के लिए अनाज की कमी नहीं होने दी। ये उनका त्याग और परिश्रम है, जिसकी वजह से भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है।” उन्होंने कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने देशभर के किसानों के दिल जीत लिए। सोशल मीडिया पर अन्नदाता समुदाय ने पीएम मोदी के इस सम्मानजनक संबोधन की सराहना की और इसे “किसानों के संघर्ष और मेहनत की सच्ची पहचान” बताया।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मंच से किसानों की सराहना न केवल उनके मनोबल को बढ़ाती है, बल्कि कृषि क्षेत्र में और सुधार व निवेश की दिशा भी तय करती है।