
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) रंगिया द्वारा एक दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पेंगोलिन का सफल जब्ती एवं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी
*(कुमारीकाटा, दिनांक-07.08.2025):-* श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल रंगिया के मार्गदर्शन में दिनांक 05.08.2025 को, सीमा चौकी नालापारा के निरीक्षक (सामान्य) रंजन कुमार बचर के नेतृत्व में एसएसबी तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) के साथ भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान भारतीय सीमा में टार्ज़न बोरो नाम के एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया गया | पैंगोलिन ( Pangolin) एक दुर्लभ और विलुप्तप्राय प्रजाति का स्तनपायी जीव है जो अपनी विशेषताओं और संरचना के कारण दुनियाभर में जाना जाता है। भारतीय पैंगोलिन, जिसे वैज्ञानिक रूप से मैनीस क्रैसिकौडाटा कहा जाता है, यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची में सूचीबद्ध है और IUCN की लाल सूची में भी लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध है | इसके कुल 8 ज्ञात प्रजातियाँ हैं जो की एशिया और अफ्रीका में पाई जाती हैं | यह आकार में 30 से 100 सेमी तक लंबा तथा 30 किलो तक भारी हो सकती हैं । इनकी स्केल्स और मांस के लिए इनका बहुत अधिक अवैध शिकार किया जाता है। इसके स्केल्स का उपयोग पारंपरिक चीनी दवाओं में होने की अफवाहें, इनके शिकार का कारण बनती हैं ।
उक्त अभियान के उपरांत जब्त किये गए पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को वन विभाग बोरनदि वाइल्ड लाइफ रेंज, राजागढ़ को सौंप दिया गया ।
इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की सीमाचौकी नालापारा के उपनिरीक्षक भारत हजारिका, सहायक उपनिरीक्षक वाय दोलेंद्र सिंह , मुख्य आरक्षी वी. प्रभु , आरक्षी सामान्य सौरभ, आरक्षी चालक रामलाल बाज्या तथा वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) गुवाहाटी के बिजय सिंह बसुमतारी, परमेश्वर दास, इंटेलिजेंस सहायक आदि शामिल थे ।
24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाज एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं | सशस्त्र सीमा बल स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों या अवैध तस्करी की सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को देने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।