24 वीं बटालियन एसएसबी रंगिया द्वारा उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया रक्षा बंधन पर्व
(रंगिया दिनांक-09.08.2025) दिनांक 09.08.2025 को, 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया । रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर ब्रहमाकुमारी संस्था पुठीमारी की बहनों ने श्री एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, 24वीं बटालियन रंगिया, अन्य अधिकारीगण तथा जवानों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं ।
इस अवसर पर श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट ने सभी जवानों एवं उनके परिवारजनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं | महोदय द्वारा अपने संबोधन में रक्षाबंधन के महत्त्व को बताने वालीं पौराणिक कथाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि यह रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, प्रेम और भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है | उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन, घर परिवार से दूर रहकर देश की सेवा हेतु सीमा पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों के मनोबल को बढ़ाते हैं और पारिवारिक वातावरण का अनुभव कराते हैं ।
इसी क्रम में, बटालियन की सीमा चौकी पहाड़पुर, गाईडन चौक, बिमलानगर एवं गुआबरी में सीमान्त चेतना मंच, पूर्वोत्तर से आई हुई बहनों ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त किया । इसके साथ साथ स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने भी जवानों को राखी बांधकर अपने प्रेम को व्यक्त किया | जवानों ने भी बहनों को मिठाई और उपहार देकर उनकी शुभकामनाएं लीं | इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आई बहनें बहुत उत्साहित दिखीं |
24वीं बटालियन रंगिया द्वारा इस तरह के त्यौहार तथा अनेक आंचलिक त्यौहारों का समय समय पर हर्ष एवं उत्साहपूर्वक आयोजन किया जाता है | रक्षाबंधन जैसे पर्व जवानों और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी विश्वास, प्रेम और एकता को मजबूत बनाते है |