BTR NEWS

24वी बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा लगाया गया मानव चिकित्सा शिविर।

Telegram

24वी बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा लगाया गया मानव चिकित्सा शिविर।

*(कुमारीकाटा, दिनांक-22.08.2025):*

 

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया (असम) के मार्गदर्शन में दिनांक-22.08.2025 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी बिहांगापुर के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव विष्णुपुर में मानव चिकित्सिय शिविर लगाया गया । जिसमें डॉ. डोमा लाचेनपा कमांडेट(चिकित्सा अधिकारी) 24वीं बटालियन एसएसबी रंगिया द्वारा गांव- विष्णुपुर, कावली, नवीन गांव तथा तरूण गांव के नागिरिको का स्वास्थ की जाँच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया तथा इस चिकित्सा शिविर में लगभग 111-पुरूष , महिला एवं बच्चो को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दवाईयाँ वितरित की गई ।

इस शिविर के दौरान डॉ. डोमा लाचेनपा कमांडेट(चिकित्सा अधिकारी) द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को अत्याधिक रक्त चाप, दूषित जल से होने बीमारियों, मच्छरों व अन्य कीटानु से होने वाली बिमारियों व उनसे बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई ।

24वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में न केवल चिकित्सिय शिविर लगाये जा रहे हैं, अपितु सीमा क्षेत्र में ओ.पी.डी. सेवायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनमें कोई भी नागरिक अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए परामर्शं ले सकते हैं। 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाज एवं नागरिको की सेवा हेतु सदैव तत्पर है |

Exit mobile version