BTR NEWS

24वी बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा लगाया गया मानव चिकित्सा शिविर*

Telegram

*24वी बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा लगाया गया मानव चिकित्सा शिविर*

कुमारीकाटा, दिनांक-29.08.2025):

 

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया (असम) के मार्गदर्शन में दिनांक-28.08.2025 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी गुआबारी के कार्यक्षेत्र के गांव डागंरगांव-03 में मानव चिकित्सिय शिविर लगाया गया । जिसमें डॉ. महेश चौधरी सहायक कमांडेट (चिकित्सा अधिकारी) 24वीं बटालियन एसएसबी रंगिया द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और उन्हें उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाईया भी दी गई । इस चिकित्सा शिविर में लगभग 161-पुरूष , महिला एवं बच्चो लाभार्थी हुए ।

इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. महेश चौधरी, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) ने उपस्थित सभी नागरिकों को विस्तृत स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने अत्यधिक रक्तचाप के कारण, उसके लक्षण तथा नियंत्रण और बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

साथ ही उन्होंने दूषित जल के सेवन से फैलने वाली बीमारियाँ जैसे डायरिया, टाइफाइड, हैजा आदि की जानकारी दी तथा शुद्ध जल के प्रयोग और स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

मच्छरों एवं अन्य कीटाणुओं से होने वाली बीमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा असम क्षेत्र में पाई जाने वाली जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के बारे में भी विस्तार से बताया और उनके बचाव हेतु समय पर साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग, व नियमित जांच कराने की सलाह दी।

इसके अतिरिक्त, डॉ. महेश चौधरी ने बच्चों में सामान्यतः होने वाली बीमारियाँ जैसे खसरा, काली खाँसी, पोलियो, श्वसन संबंधी संक्रमण आदि के बारे में जागरूक किया तथा उनके समय पर टीकाकरण एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

अंत में, उन्होने उपस्थित लोगों को यह भी समझाया कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना, संतुलित आहार लेना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।

24वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में न केवल चिकित्सिय शिविर लगाये जा रहे हैं, अपितु सीमा क्षेत्र में ओ.पी.डी. सेवायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनमें कोई भी नागरिक अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए परामर्शं ले सकते हैं। 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाज एवं नागरिको की सेवा हेतु सदैव तत्पर है |

Exit mobile version