
24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने प्रारंभ किया 03 दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट
(रंगिया, दिनांक-16.07.25):-
आज से 03 दिवसीय लॉन टेनिस चयन/परिक्षण टूर्नामेंट प्रतियोगता का शुभारंभ, 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया (असम) में किया गया।
श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी रंगिया, एच.बी.के. सिंह , उप-महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी, श्री अमित कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय, बोंगाइगांव के साथ सीमांत मुख्यालय एसएसबी गुवाहाटी के अंतर्गत आने वाली ईकायो से 09 अन्य आधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट, 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के द्वारा आगंतुक सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया व सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाए भी दी ।
तदोपरांत श्री राजीव राणा, उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय, रंगिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल उपहार भेंट कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वास्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और साथ ही हमारे सामाजिक विकास का भी माध्यम है ।
यह टूर्नामेंट दिनांक 16.07.2025 से 18.07.2025 तक 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के परिसर में खेला जायेगा । ततपश्चात् चयनित प्रतिभागियों को अंतर सीमान्त लॉन टेनिस प्रतियोगता 2025-26 में भाग लेने हेतु 25वीं बटालियन एसएसबी, नई दिल्ली भेजा जायेगा जोकि इस टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए सीमांत मुख्यालय एसएसबी, गुवाहाटी का प्रतिनिधित्व करेंगें |
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बल में खेल की भावना को निरंतर आगे ले जाने तथा खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी है | बटालियन द्वारा समय समय पर अपने सीमावर्ती क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवो में भी विभिन्न प्रकार के खेल कूद/प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर किये जाता है | खेल एक माध्यम है जिससे युवाओं को समाज की मूल धारा से जोडने व एक स्वस्थ्य समाज के विकास में सहायक होता है।