BTR NEWS

24वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*

Telegram

*24वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*

 

 

(रंगिया, दिनांक-05.06.2025):

 

24वीं बटालियन, एसएसबी रंगिया, असम के नेतृत्व में बटालियन कैंपस, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामरूप तथा सीमा चौकियों में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, साथ ही कार्मिकों एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम बटालियन परिसर में 50 पौधे लगाये गये तत्पश्चात श्री एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामरूप की प्रधानाचार्य श्रीमती सिमी नाथ की उपस्थित में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर 150 पौधे लगाये गये । इस अवसर पर श्री एच.के .गुप्ता, कमांडेंट, द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि हम सभी को एकल उपयोग (Single Use) प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए । इस कारण मिट्टी एवं जल प्रदुषित होते हैं तथा मानव एवं अन्य जीवों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है । पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की सर्वाधिकता महत्वपूर्ण है । अत: हम सभी को वृक्षों के संरक्षण तथा वृक्षारोपण में बढ़-चढ़ कर योगदान देना चाहिए ।
इसी क्रम में विश्व पर्यावरण के अवसर पर 24वीं बटालियन, एसएसबी की सीमा चौकी गुआबारी व राजागढ़ द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके दौरान श्री दीगांता चौधरी (ए.पी.एस) एसपी तामुलपुर, श्री पंकज चक्रवर्ती (ए.सी.एस.) डिप्टी कमीशनर, तामुलपुर, रेंजर वन विभाग तामुलपुर, व ग्रीन ग्लोबल एन.जी.ओ. के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सीमा चौकी गाईडन चौक व बिंहगापुर द्वारा तामुलपुर जिला प्रशासन, वन विभाग, भारतीय सेना एवं 64 बटालियन एसएसबी के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोगाजुली वन्य क्षेत्र के गणेशगुड़ी गांव में कुल 2000 पौधों का रोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूवात की गई । इस अभियान का उद्घाटन श्री पंकज चक्रवर्ती, उपायुक्त तामुलपुर द्वारा किया गया, इस अवसर पर मेजर प्रियंका रावत, श्री सिद्धार्थ, सहायक कमांडेंट, 64 बटालियन , श्री सनोज राज, सहायक कमांडेंट, 24 बटालियन एसएसबी उपस्थित रहे । पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से 24वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया के बटालियन परिसर में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता व सीमा चौकियों में बल कार्मिकों के बीच वाद-विवाद व प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमे बच्चों व वाहिनी कार्मिको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया । इस अवसर पर श्री एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया साथ ही उन्हे शुभकामनाएं दी ।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री जसबीर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अभिनव कुमार सिहं, उप कमांडेट, श्री व्यंकट रमण मिश्र, उप-कमांडेंट, श्री अश्वनी कुमार शुक्ला, उप-कमांडेंट, श्री रौशन राज, सहायक कमांडेट (संचार) 24वीं वाहिनी एसएसबी, रंगिया, व अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version