24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने किया नशा मुक्त भारत अभियान रैली का आयोजन
(रंगिया, दिनांक-26.06.2025)-
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहें नशा मुक्त भारत पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत श्री एच.के.गुप्ता, कमांडेंट, 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत जन जागरूकता रैली आयोजन किया गया । यह रैली श्री व्यंकट रंमण मिश्र, उप कमांडेट 24वीं बटालियन एसएसबी , रंगिया के नेतृत्व में बटालियन के बल कार्मिको , रंगिया कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अध्यापको, विशिष्ट नागरिको, के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की गई । यह रैली कृषक शहिद भवन, रंगिया से शुरू होकर मुख्य मार्गों, भूटान बस स्टेंड, शिव मंदिर रंगिया से होते हुए गाँधी स्थल रंगिया परिसर में समाप्त हुई ।
उक्त रैली के दौरान सभी ने “नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो” “नशा मुक्त भारत स्वास्थ्य भारत” तथा स्थानीय भाषा में नशे के विरूद्ध नारे लगाये । इससे पूरे क्षेत्र में नशे के विरूद्ध एक सकरात्मक संदेश का प्रसार हुआ । सभी ने नशा मुक्त भारत के लिए अपनी दृड़तापूर्वक प्रतिबद्धता जताई । श्री व्यंकट रमण मिश्र, उप-कमांडेंट 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया ने कहा कि नशे को समाज से खत्म करने के लिए जन जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है । नशा न केवल हमारे स्वास्थ्य को हानी पहुँचाता है अपितु हमारे पारावरिक जीवन पर दुष्प्रभाव डालता है । उन्होने यह भी कहा कि इस रैली का उद्देश्य जन जागरूकता फैलाना,नशे के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करना, पुनर्वास केंद्र के माध्यम से पीड़ितो को सामान्य जीवन में वापस लाना और सबसे महत्वपूर्ण युवाओं को सही दिशा दिखाना रहा ।
इस रैली के दौरान श्री योगाचार्य ज्योतिष कलिता (सचिव साधना एनजीओ), श्री पाबिन कलिता (पूर्व प्रोफेसर, इतिहास विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ता) कामरूप कॉलेज, श्रीमती रानू चौधरी (विभागाध्यक्ष राजनितिक विज्ञान ) रंगिया कॉलेज व गणमान्य व्यक्ति भी इसका हिस्सा बने ।
श्री एच.के.गुप्ता, कमांडेंट 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के मार्गदर्शन में बटालियन की समस्त सीमा चौकियाँ समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है तथा उन्हें जागरूक करके अपने कर्त्तव्य को ईमानदारी और निष्ठापूर्ण से पालन कर रहा है ।