24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने किया नशा मुक्त भारत अभियान रैली का आयोजन
(कुमारीकाटा, दिनांक-25.06.2025)
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहें नशा मुक्त भारत पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत श्री एच.के.गुप्ता, कमांडेंट, 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के मार्गदर्शन में सीमा चौकी बिमलानगर के प्रभारी निरीक्षक (सामान्य) सामल विश्वास पहाड़पुर प्रभारी उप निरीक्षक (सामान्य) तनुश्री व बिंहगापुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) खंगेद्रा डेका के नेतृत्व में दिनांक 24.06.2025 को स्थानीय स्कूल ग्रेचे, एम. ई. स्कूल बागरीखुटी, व मिलन बाजार के विद्यार्थियों एवं अध्यापको के साथ मिलकर नशे के विरूद्ध रैलियों का आयोजन किया गया । इन रैलियों का उद्देश्य स्थानीय आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना एवं युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा ।
24वीं बटालिन एसएसबी ने आयोजित रैलियों के माध्यम से स्थानीय नागरिको को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि नशा न केवल हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता हैं, अपितु हमारे परिवारिक जीवन पर भी दुष्प्रभाव डालता है। यदि समाज इस समस्या के विरूद्ध एकजुट हो जाये तो नशे पर काबू पाया जा सकता है और इसे हम एक स्वस्थ्य समाज एवं सशक्त्त देश का निर्माण कर सकते हैं । इस कार्यक्रम के दौरान एम. ई स्कूल मिलन बाजार के प्रधानाचार्य श्री गुनेश्वर नर्जरी, अध्यापक इंडिया बासुमतरी व अंसुमा मुशाहारी, एम. ई स्कूल बिमलानगर के प्रधानाचार्य श्री खोकन दास के साथ 24वी बटालियन के बलकर्मी उपस्थित रहे । श्री एच.के.गुप्ता, कमांडेंट 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के मार्गदर्शन में बटालियन की समस्त सीमा चौकियाँ समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है तथा उन्हें जागरूक करके अपने कर्त्तव्य को ईमानदारी और निष्ठापूर्ण से पालन कर रहा है ।