BTR NEWS

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने अभिग्रहण की अवैध लकड़ी व आरा मशीन ।

Telegram

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने अभिग्रहण की अवैध लकड़ी व आरा मशीन ।

 

(कुमारीकाटा, दिनांक-23.06.2025)

 

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया (असम) की सीमा चौकी गाइडन चौक व वन विभाग कुमारीकाटा द्वारा दिनांक 23.06.2025 को भारत-भूटान सीमा पर संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 241/1 से लगभग 7.3 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित गांव –कुमारीकाटा बाहबारी, जिला तामुलपुर (असम) में एक अवैध आरा मशीन, एक जनरेटर सेट व 44.20 Cft (लगभग) लकड़ी (गोमारी) को अभिग्रहण किया गया । अभियान के उपरांत, उक्त आरा मशीन, जनरेटर सेट व लकड़ी को वन विभाग कुमारीकाटा को सौंप दिया गया। 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।

Exit mobile version