24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने 02 मोरनी एवं 01 मोर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
(कुमारीकाटा, दिनांक-08.09.2025)
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक बिरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीमा चौकी गुआबारी व वन विभाग बागरीखुटी के द्वारा भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भारतीय सीमा में 02 मोरनी एवं 01 मोर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया |
उक्त अभियान के उपरांत जब्त किये गये मोरनी व मोर के साथ गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को वन विभाग कुमारिकाटा को सौंप दिया गया ।
इस अभियान में गुआबारी सीमा चौकी, 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के सहायक उपनिरीक्षक टी. बिजोय सिंह, मुख्य आरक्षी (समान्य) आर. रामा मूर्ति, धनजी कुमार चंद्रवंशी, दिनेश चन्द्र, आरक्षी (सामान्य) सुरेश बिश्वास, अमन कुमार सिंह, कैलाश नाथ यादव, शंभू नाथ तथा वन विभाग से गोपाल भट्टराई व बलराम डेका आदि शामिल थे ।
24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाज एवं वन्य प्राणियों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है । सशस्त्र सीमा बल स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों या अवैध तस्करी की सूचना नजदीकी एस.एस.बी. सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को देने हेतु प्रोत्साहित कर रही है ।