BTR NEWS

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ:

Telegram

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया द्वारा 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ:

 

तामुलपुर (दिनांक-04.09.2025):

 

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (पूर्वोत्तर क्षेत्र) के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 40 छात्र-छात्राओं के लिए 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए श्री एच.के. गुप्ता, कमांडेंट ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य हो चुकी है । यह न केवल पढ़ाई में सहायक है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार के अवसरों में भी निर्णायक भूमिका निभाती है | उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर के उपयोग एवं इसके महत्व के विषय में बताया । इस प्रशिक्षण से सीमावर्ती छात्र-छात्राओं को डिजिटल दुनिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख जिम्मेदारी भारत-भूटान एवं भारत-नेपाल सीमाओं की सुरक्षा करना है । इसके साथ ही एसएसबी स्थानीय जनता के कल्याण, सामाजिक विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सहयोग कायम रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी दिशा में एक सार्थक पहल हैं, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना, उन्हें डिजिटल शिक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा भविष्य में रोजगार एवं करियर विकास के अवसर प्रदान करना है ।

महोदय ने अंत में सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे पूरे मनोयोग से इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपने ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें ।

यह प्रशिक्षण NBCE Skill Development, Career info तामुलपुर के प्रबंधन में संचालित किया जा रहा है । 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को एमएस ऑफिस (Word, Excel, PowerPoint), फोटोशॉप, पेजमेकर तथा इंटरनेट जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा |

इस अवसर पर 24 बटालियन के श्री व्यंकट रमण मिश्र, उप कमांडेंट, श्री सैयद अफसर, सहायक कमांडेंट, Career info के प्रबंध निदेशक श्री अमरसिंह ब्रह्मा एवं छात्र–छात्रा व अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे |

Exit mobile version