BTR NEWS

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने अवैध लकड़ी के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 

Telegram

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने अवैध लकड़ी के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 

 

(कुमारीकाटा, दिनांक-05.09.2025):-

 

 

24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के मार्गदर्शन में, निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसएसबी सीमा चौकी बिहंगापुर द्वारा वन विभाग कुमारीकाटा के साथ मिलकर भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भारतीय सीमा में 4.375 Cft अवैध टीक की लकड़ी एवं एक ई-रिक्शा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के उपरांत, जब्त लकड़ी, ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों को वन विभाग कुमारीकाटा को सौंप दिया गया ।

इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की कंपनी बिहंगापुर के सहायक उपनिरीक्षक तीर्थ बोरा, मुख्य आरक्षी प्रफुल्ल दैमारी, आरक्षी अमित सिंह परिहार, आरक्षी रंजीत देबनाथ तथा वन विभाग कुमारीकाटा की ओर से संसुमा बोरो व मिथिंगा रामचैरी आदि शामिल थे ।

 

24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।

Exit mobile version