BTR NEWS

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने हाथी के मोलर टूथ, उल्लू की संदिग्ध खोपड़ी व अन्य जानवरो की हड्डियो, के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Telegram

24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने हाथी के मोलर टूथ, उल्लू की संदिग्ध खोपड़ी व अन्य जानवरो की हड्डियो, के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

(कुमारीकाटा, दिनांक-21.08.2025):-

24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया के नेतृत्व में सीमा चौकी गुआबारी द्वारा वन विभाग बागुरीखुटी के साथ मिलकर भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान भारतीय सीमा में सोम हसदा नाम के एक व्यक्ति को हाथी के मोलर टूथ (Molar Tooth), जगंली सूअर के संदिग्ध दांत व बाल, उल्लू की संदिग्ध खोपड़ी, व संदिग्ध अन्य जानवरों की हड्डियाँ के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियान के उपरांत जब्त की गई वस्तु के साथ पकड़े गए व्यक्ति को वन विभाग कुमारिकाटा को सौंप दिया गया ।

इस अभियान के दौरान श्री सैयद अफसर, सहायक कमांडेंट 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया, निरीक्षक गेसी, सहायक उपनिरीक्षक लोहित क्षेत्री, मुख्य आरक्षी बनामाली, आरक्षी सामान्य गिरीश साकिया, अनामिका शाह तथा वन विभाग से बराम डेका (पिपि), अनन्ता नर्जरी (पिपी), लचित बरगोवारी(जी/डब्लू) आदि शामिल थे ।

24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाज एवं वन्य प्राणियों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है | सशस्त्र सीमा बल स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों या अवैध तस्करी की सूचना नजदीकी एस.एस.बी. सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को देने हेतु प्रोत्साहित कर रही है ।

 

Exit mobile version