24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल की तिरंगा यात्रा बनी देशभक्ति और एकता का संदेशवाहक
(रंगिया दिनांक 14.08.2025)
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, रंगिया के प्रेरणादायक एवं सशक्त नेतृत्व में, दिनांक 14.08.2025 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक भव्य तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ 24वीं बटालियन परिसर से, कमांडेंट श्री एच. के. गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।
रैली में बटालियन के अधिकारी गण तथा जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पूर्ण जोश और तिरंगे के साथ, अनुशासन एवं उत्साह के अद्भुत समन्वय का परिचय देते हुए रवाना हुए । इस रैली का नेतृत्व कमांडेंट ने स्वयं किया |
रैली का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान, गर्व और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना तिरंगे की शान, देश का अभिमान की भावना को जन-जन तक पहुँचाना रहा तथा एकता और अखंडता का संदेश फैलाना रहा ।
इस विशेष अवसर पर श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट ने बटालियन के अधिकारी गणों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा न केवल हमारे राष्ट्र का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता, बलिदान, एकता और अखंडता का पावन प्रतीक है । इसे ऊँचा रखना हम सबका पवित्र कर्तव्य है । हमारे जवान सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर उस स्थान पर देशभक्ति का संदेश लेकर जाते हैं जहाँ उनकी उपस्थिति होती है। तिरंगा हमारे साहस, हमारे त्याग और हमारे गौरव का प्रतीक है ।
यह मोटर साईकिल रैली राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए रंगिया टाउन के प्रमुख स्थलों- मुख्य बाज़ार, रेलवे स्टेशन चौराहा, बस अड्डा आदि से होकर पुन: बटालियन परिसर में संपन्न हुयी | रैली के दौरान पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे । तिरंगे के रंग में रंगी सड़कों पर देशभक्ति का माहौल देखते ही बनता था । रास्ते भर नागरिकों, व्यापारियों, स्कूली बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति के नारों से रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया ।
इसी क्रम में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत, श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट ने अधिकारियों एवं जवानों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ भविष्य का संकल्प भी है ।
रैली का समापन उत्साह, एकता एवं देशभक्ति के साथ हुआ | समापन स्थल पर श्री एच.के. गुप्ता कमांडेंट द्वारा सभी अधिकारीयों एवं जवानों को धन्यवाद दिया गया और उन्होंने रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की प्रशंसा की |