
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने जब्त किया गांजा व अवैध लकड़ी
(कुमारीकाटा, दिनांक-10.07.2025):-
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया के मार्गदर्शन में ‘जी’ समवाय प्रभारी श्री सैयद अफसर, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एसएसबी व तामुलपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान 4.226 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया । अभियान के उपरांत उक्त जब्त गांजा को तामुलपुर पुलिस को सौंप दिया गया । इसी क्रम में एक अन्य अभियान के दौरान ‘ई’ समवाय गुआबारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एसएसबी तथा वन विभाग कुमारीकाटा के साथ भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान एक पिकअप वैन के साथ 65 Cft लकड़ी (गोमारी) को जब्त किया गया । अभियान के उपरांत, जब्त किये गये पिकअप वैन व लकड़ी को वन विभाग कुमारीकाटा को सौंप दिया गया।
उक्त अभियानो के दौरान एसएसबी की ओर से सहायक उपनिरीक्षक सी. के. मुचाहरी, उपनिरीक्षक टी.एच सरत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एम. धामेन सिहं ,तामुलपुर पुलिस की ओर से निरीक्षक सेजांग चौंगलाई, लॉसंनाइक मिनाक्षी रॉय, वन विभाग चौकी कुमारीकाटा, श्री बलोराम डेका पी/पी, श्री रमेन डेका पी/पी आदि शामिल थे ।
24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।