24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने जब्त की अवैध लकड़ी व आरा मशीन ।
(कुमारीकाटा, दिनांक-04.07.2025):
24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया के मार्गदर्शन में ‘जी’ समवाय गाइडन चौक प्रभारी श्री सैयद अफसर, सहायक कमांडेट के नेतृत्व में एसएसबी तथा वन विभाग कुमारीकाटा के साथ भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 241/7 से लगभग 9.9 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित गांव –कुमारीकाटा (बैठामारी, आमबारी) , जिला तामुलपुर (असम) में एक अवैध आरा मशीन, एक जनरेटर सेट व 124.455 Cft (लगभग) लकड़ी (गोमारी) को जब्त किया गया । अभियान के उपरांत, उक्त आरा मशीन, जनरेटर सेट व लकड़ी को वन विभाग कुमारीकाटा को सौंप दिया गया।
इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की समवाय गाइडन चौक के निरीक्षक(सामान्य), गुनीद्रा दास, सहायक उप निरीक्षक बाबुल शर्मा, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार बनिया, गोविंदा चंद नायक, समान्य आरक्षी शुफल सरकार तथा वन विभाग की और से श्री शाम बोरो फोरेस्टर-1, श्री राजेन छेत्री फोरेस्टर-2, श्री इमतयाज अली, श्री मनोज बर्मा आदि शामिल थे । 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एस.एस.बी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।