24वीं बटालियन एसएसबी रंगिया में राष्ट्रीय खेल दिवस पर “फिट इंडिया शपथ समारोह” एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन
*(रंगिया, दिनांक-29.08.2025):-*
24वीं बटालियन एसएसबी रंगिया के मार्गदर्शन में 24वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, रंगिया (असम) में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त सीमा चौकियों में भी “फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत फिट इंडिया शपथ समारोह आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री एच. के. गुप्ता कमांडेट, 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा सभी बलकार्मिकों को फिट इंडिया शपथ दिलाई । जिसमें समस्त बलकर्मियों ने स्वस्थ, अनुशासित और सक्रिय जीवनशैली अपनाने तथा फिट रहने की शपथ ली ।
इसके उपरांत बलकर्मियों ने फिटनेस को बढ़ावा देने और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की । रस्साकशी, दौड़ प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, जैसी गतिविधियों में जवानों ने अपनी टीम भावना, कौशल और उत्साह का प्रदर्शन किया। इन खेलकूद गतिविधियों से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास हुआ बल्कि आपसी एकजुटता और सौहार्द की भावना भी प्रबल हुई।
इस अवसर पर श्री एच. के. गुप्ता, 24वीं बटालियन एसएसबी रंगिया ने बलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें याद दिलाता है कि खेल और फिटनेस जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं । खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं । उन्होंने बलकर्मियों को प्रेरित किया कि फिटनेस और खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि वे हर परिस्थिति में तन और मन से सशक्त बने रहें ।
इस अवसर पर श्री जसबीर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री व्यंकट रमन मिश्र, उप कमांडेंट, श्री अश्वनी कुमार शुक्ला, उप कमांडेंट, सहित अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल भावना और उत्साह के साथ मनाया ।