24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रंगिया(असम) ने किया 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ:
तामुलपुर (दिनांक-06.12.2024):
24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रंगिया के द्वारा श्री शम्भू चरण मंडल , उप कमांडेंट, तथा कैरियर इन्फो टेक के प्रबन्ध निदेशक अमरसिंह ब्रह्मा की गरिमामयी उपस्थिति में “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के तामुलपुर स्थित “कैरियर इन्फो में 06 दिसम्बर 2024 को 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के 40 छात्र-छात्राओ को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे सीमावर्ती इलाको में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में जानकारी मिलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलगी | यह प्रशिक्षण सीमा क्षेत्र के छात्रों की सुविधानुसार 04 अलग अलग जगहों पर दिया जायेगा जो तामुलपुर, कुमारीकाटा, नागरीजुली और नालापड़ा में होगा | इस कार्यक्रम के दौरान शम्भू चरण मंडल , उप कमांडेंट, 24वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में मानव जीवन में कंप्यूटर का अहम योगदान है, जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चो को नई शिक्षा प्रणाली से जोड़ना आवश्यक है, ताकि वे समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके |
इस कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के उप- कमांडेंट शम्भू चरण मंडल , कैरियर इन्फो के प्रबन्ध निदेशक अमर सिंह ब्रह्मा एवं अन्य कर्मचारी व जवान, छात्र-छात्राएं के साथ साथ कैरियर इन्फो के अध्यापकगण उपस्थित रहे |
___ ********** ___