BTR NEWS

मोदी सरकार में क्षेत्रीय परिषदें बनीं “इंजन ऑफ कोऑपरेशन” – रांची बैठक में कई अहम मुद्दों का समाधान

Telegram

मोदी सरकार में क्षेत्रीय परिषदें बनीं “इंजन ऑफ कोऑपरेशन” – रांची बैठक में कई अहम मुद्दों का समाधान

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका अब केवल चर्चा का मंच न रहकर सहयोग का सशक्त इंजन बन चुकी है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आज झारखंड की राजधानी राँची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के रूप में देखने को मिला।

 

बैठक में बिहार विभाजन के समय से लंबित मुद्दों, 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद की समाप्ति, और ड्रग्स तस्करी की रोकथाम जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई और समाधान की दिशा में ठोस फैसले लिए गए।

गौरतलब है कि मोदी सरकार में क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक वृद्धि हुई है। इसका असर भी दिख रहा है — अब तक हुई बैठकों में रिकॉर्ड 83% मुद्दों का समाधान हुआ है, जो इन परिषदों की सार्थकता और परिणामदायक कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

यह बैठक पूर्वी भारत के विकास, सुरक्षा और आपसी समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Exit mobile version