
गुवाहाटी में सभी जाति धर्म भाषा के लोग एक साथ मिलकर छठ पूजा मना रहे हैं।
आज पूरे मुल्क के साथ-साथ असम के गुवाहाटी में भी छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है गुवाहाटी के खाऊकुछी घाट में लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए और छठ पूजा मना रहे हैं.
स्थानीय लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार से भी आए हुए भक्त भी छठ पूजा मना रहे हैं खाऊकुछी घाट में
खास तौर से छठ पूजा में सभी जाति धर्म के लोग गुवाहाटी में इकट्ठा होकर छठ पूजा मनाते हैं इस मौके पर हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की वह विभिन्न जगहों के और असम के बाहर से भी थे उन्होंने भी छठ पूजा के बारे में कुछ गहरी बातें कहीं छठ पूजा के मौके पर सूर्य अस्त होने के टाइम में आर्ग लिया जाता है देखा जाए तो हमने जिस जगह पर पहुंचे है वहां पर सभी जाति धर्म के लोग पहुंचे हैं खासतौर से यह पर हिंदी भाषी लोगों मानते हैं परंतु हमारे असम में सभी जाति धर्म और भाषा के लोग इस पर्व में शामिल होते हैं